Breaking News

सांसद निधि के नाम पर अफजाल अंसारी ग्राम प्रधानो को बांट रहें है लॉलीपॉप, निधि में धनराशि नही और दे रहे है धड़ाधड़ प्रस्‍ताव

शिवकुमार

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी अपने निधि का लॉलीपॉप आजकल ग्राम प्रधान और गणमान्‍य लोगो में बांट रहे है। जबकि उनके सांसद निधि के खाते में उतनी धनराशि नही है कि जीतने का वह अपने लेटर पैड पर प्रस्‍ताव जारी कर चुके है, वहीं दूसरी बात यह है कि अब लगभग साल भर से कोई भी सांसद अपने पैड पर कोई भी प्रस्‍ताव नही लिख सकता है। वह कार्यो का प्रस्‍ताव देने के लिए ऑनलाइन प्रस्‍ताव भेजेंगे जिसके लिए सभी सांसदो को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार सांसद अफजाल अंसारी के सांसद निधि के खाते में केवल 65 लाख शेष बचें है और आगे के धनराशि के लिए डीएम ने पत्र भेजा है लेकिन सांसद अफजाल अंसारी ने लगभग 652 ग्राम प्रधानो को अपने लेटर पैड पर सांसद निधि का प्रस्‍ताव जारी कर दिया है, जिसको लेकर राजनैतिक गलियारो में चर्चा हो रही है कि चुनाव सिर पर आते ही सांसद जी बाजीगरी दिखा रहें है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि सांसद अफजाल अंसारी विगत दस-बारह दिनो में 652 कार्यो के प्रस्‍ताव अपने पैड पर दे चुके है जो सभी ग्राम पंचायतो में कार्य प्रस्‍तावित किये गये है, जिलाधिकारी ने बताया कि हम लोगो ने सांसद जी को एक पत्र लिखा है जिसमें उनको अवगत कराया गया है कि जो प्रस्‍ताव आये है उनके सापेक्ष उनकी सांसद निधि उपलब्‍ध नही है, जो धनराशि थी उनके द्वारा प्रस्‍तावित कार्यो में निर्गत कर दी गयी है। शेष सांसद धनराशि के लिए हमने भारत सरकार को पत्र लिखा है। उन्‍होने बताया कि वर्तमान समय में भारत सरकार ने सांसद के प्रस्‍ताव का पूरा सिस्‍टम ऑनलाइन कर दिया है। जीतने भी प्रस्ताव सांसदो के आयेंगे अब ई-साक्षी पोर्टल के माध्‍यम से आयेगें, जो ऑफलाइन प्रस्‍ताव आये है उनको पत्र के माध्‍यम से अवगत कराया गया है कि कृपया ऑनलाइन प्रस्‍ताव दें, पुराना तरीका समाप्‍त हो चुका है अब ऑनलाइन प्रस्‍ताव ही लिये जायेगे तथा उनक कार्यो के स्‍टीमेट भी विवरण दर्ज करायें। वर्तमान में जो प्रस्‍ताव आये है उसमें कोई भी धनराशि नही लिखी गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी धनराशि आने की प्रतीक्षा कर रहे है और जब धनराशि आ जायेगी तब जिलाधिकारी ही कार्यदायी संस्‍था का चयन करते है और चयन करके ही कार्य कराया जायेगा। उन्‍होने बताया कि जो सांसद जी प्रस्‍ताव भेजा है उसमें केवल ग्राम पंचायत में एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक की सड़क का उल्‍लेख है लेकिन उसमे लागत धनराशि का उल्‍लेख नही किया गया है। सांसद जी के प्रस्‍ताव की चर्चा जनपद में जोरो पर थी लेकिन जिलाधिकारी ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया है अब देखना है कि सांसद अफजाल अंसारी का अगला कदम क्‍या होगा।

 

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम ने जारी किया विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम का हेल्‍पलाइन नं.

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नें निर्देश दिया हैँ की  विद्युत सप्लाई बाधित होने पर या …