वाराणसी। चिकित्सा शिविर मे सैकङौ मरीज लाभान्वित डॉ.विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर कैथी वाराणसी के द्वारा महाशिवरात्रि पवित्र अवसर मार्कण्डेय महादेव कैथी वाराणसी में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे की हजार मरीज लाभान्वित हुए। डॉ.महाशानति शुक्ला व डॉ.शशि भारती जी की देखरेख में लगाए। गए चिकित्सा शिविर मे मरीजों का परीक्षण कर उन्हे निःशुल्क दवाए वितरित की गई आज लगाए गए चिकित्सा शिविर मेॅ मार्कण्डेय मार्कण्डेय धाम कैथी शिविर आयोजन किया गया, इत्यादि मरीज की निःशुल्क दवा जांच और उपचार किया गया ,डॉ.विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा महाशिवरात्रि पवित्र अवसर पर आये हुए भक्तो को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया ,डॉ.विजय आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के द्वाराडॉ.महाशानति शुक्ला व डॉ.शशि भारती जी ने परीक्षण कर उन्हे निःशुल्क दवा वितरित की शिविर में लकवा,कमर दर्द, मिर्गी, मधुमेह स्त्री-रोग,गठिया, जौङौ दर्द, शिशु रोग,आदि से पीड़ित मरीजो की जांच और उपचार किया गया,शिविर मे मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ उन्हे दवाए भी मुफ्त में प्रदान की गई।