Breaking News

सोनभद्र: अनियंत्रित बाइक खड़ी बोलेरो में घुसी, दो की मौत

सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज-शाहगंज मार्ग पर गौरीशंकर मंदिर के पास सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। दोनों बाइक से राबर्ट्सगंज की ओर आ रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में घुस गई। शनिवार को ही नई बाइक खरीदी गई थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिजरी गांव निवासी राजेश चौहान (25) पुत्र स्व. रामप्रवेश आर्केस्ट्रा में काम करता था। शनिवार को राजेश ने नई पल्सर बाइक खरीदी थी। वहां से आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के लिए घोरावल गया था। देर रात वह अपने साले सुंदरी गांव निवासी छबिंदर (30) पुत्र विद्यामणि के साथ राबर्ट्सगंज की ओर आ रहा था। गौरीशंकर के पास खड़ी बोलेरो में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर भिड़ गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। राजेश की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि छबिंदर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक राजेश ने शनिवार को ही नई पल्सर बाइक खरीदी थी। इसी बाइक से वह अपने साले छबिंदर को लेकर देर रात घर आ रहा था। राजेश की पत्नी सावित्री गर्भवती है। घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छबिंदर राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी पूनम भी गहरे सदमे में है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

आजमगढ़: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मछली विक्रेता की मौत

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव स्थित शराब ठेके के पास बीती देर रात …