Breaking News

गाजीपुर: कम्‍पोजिट विद्यालय बहादुरगंज के इंटरवल में दो छात्रों के बीच हुई कहासुनी, पत्‍थर लगने से एक छात्र की मौत

गाजीपुर। जमानिया कोतवाली क्षेत्र बहादुरपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न में कहासुनी के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को पत्थर सिर पर मार दिया, इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार के लोगों को सांत्वना देकर शांत कराने में जुटे रहे।बहादुरपुर गांव निवासी संदीप यादव (13) कक्षा सात और उसका बड़ा भाई अजय यादव कक्षा आठ में कंपोजिट विद्यालय में पढ़ता है। वहीं, कक्षा सात में ही गांव निवासी कृष्णा यादव भी पढ़ता है। मध्याह्न भोजन होने के बाद संदीप और कृष्णा, किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। इसी दौरान कृष्णा ने पत्थर के टुकड़े से संदीप के सिर पर मार दिया। इसके चलते संदीप वही गिर गया। बड़े भाई अजय यादव ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ. रवि रंजन ने बालक की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी श्यामजी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मृतक के पिता मनोहर यादव से पूछताछ की। इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षक शशिधर उपाध्याय ने बताया की स्कूल के हाफ डे होने पर छात्र परिसर में ही खेलकूद कर रहे थे। आपस में क्या हुआ मालूम नहीं, जमीन पर संदीप गिरा हुआ था।घायल छात्र को नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी: ट्रक ने ट्रेलर में मारी पीछे से टक्कर, चालक की मौत

वाराणसी। रोहनिया-मोहनसराय चौराहा पर सड़क किनारे पत्थर लदी खड़ी ट्रेलर में कोलकाता से मध्य प्रदेश …