Breaking News

प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर सादात के भवन पर गिरा बिजली का तार, अध्‍यापको की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली

गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल टाइम के दरम्यान 440 वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूटकर गिरने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बीईओ सहित संबंधित ग्राम प्रधान और बिजली विभाग के कर्मचारी को सूचना देकर लाइन बंद कराया। यह तो संयोग अच्छा रहा कि कक्षा संचालित होने की वजह से बच्चे कमरे के अंदर थे, वरना बीते 11 मार्च को मरदह में हाईटेंशन तार की जद में आने से बस सवारों की हुई मौत जैसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। विडंबना तो यह है कि अनेक बार की शिकायतों और पत्राचार के बावजूद विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को हटाया नहीं जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बाबत प्रभारी हेडमास्टर तेजेन्द्र यादव एवं सहायक अध्यापक सुनील यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के प्रांगण में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसका तार मेन गेट से विद्यालय कैंपस होते हुए गया है। इसे हटाने के लिए बिजली विभाग को अनेक बार पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूल अवधि के दौरान गुरुवार को करीब सवा दो बजे अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया, जिसमें विद्युत प्रवाहित होने से ट्रांसफार्मर के आसपास और कैंपस में कई जगह घास फूस जलने लगा और अफरा तफरी का माहौल बन गया। बिजली के तार के ठीक नीचे से ही विद्यालय के शौचालय, पानी पीने के नल पर जाने के लिए रास्ता है। यह तो संयोग अच्छा रहा कि एक भी बच्चे बाहर नहीं थे, अन्यथा बड़ी घटना का सामना करना पड़ता। विडंबना तो यह है कि ऐसी शिकायतों को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं, वरना स्कूल कैंपस में विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरने की सूचना के बाद आपूर्ति तो बंद कर दी गई, लेकिन विद्यालय बंद होने तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। कहना गलत न होगा कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं, जिन्हें तार के टूटकर गिरने की घटना से कोई फर्क नहीं पड़ता। बहरियाबाद के जेई राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टूटकर गिरे तार को हटा दिया गया है। अगले दिन इसके स्थान पर केबिल लगाया जाएगा। उधर सैदपुर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार चौहान ने बताया कि विद्यालय कैंपस के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को हटाकर एक किनारे से केबिल लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों के विद्यालय के ऊपर से गुजर रहे तार की जगह केबिल लगाने की प्रक्रिया जल्द ही अमल में लाई जाएगी।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …