Breaking News

नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन का नया टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली एवं सीतामढ़ी से 22 से 29 मार्च, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तीन फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 00.10 प्रस्थान कर मुरादाबाद से  03.25 बजे, बरेली से 05.02 बजे, शाहजहाँपुर से 06.20 बजे, सीतापुर से 08.40 बजे, गोण्डा से 11.40 बजे, बस्ती से 13.02 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, नरकटियागंज से 19.25 बजे, रक्सौल से 20.20 बजे तथा बैरगनिया से 21.12 बजे छूटकर सीतामढ़ी 22.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बैरगनिया से 00.10 बजे, रक्सौल से 01.35 बजे, नरकटियागंज से 02.25 बजे, गोरखपुर से 07.10 बजे, बस्ती से 08.45 बजे, गोण्डा से 11.50 बजे, सीतापुर से 16.40 बजे, शाहजहाँपुर से 19.02 बजे, बरेली से 20.05 बजे तथा मुरादाबाद से 22.00 बजे छूटकर तीसरे दिन नई दिल्ली 01.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मऊ: एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कल्पनाथ राय के अधूरे सपनों को करेंगे पूरा

मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी डा. अरविंद …