वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01664/01663 आनन्द विहार-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 25 मार्च, 2024 तथा सहरसा से 27 मार्च,2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। 01664 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा होली विशेष गाड़ी 25 मार्च,2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.10 बजे प्रस्थान कर हापुड से 12.21 बजे, मुरादाबाद से 13.53 बजे,बरेली से 15.13 बजे, हरदोई से 16.59 बजे, लखनऊ से 18.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.07 बजे, सीवान से 02.20 बजे, छपरा से 03.20 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.20 बजे, दलसिगसराय से 06.40 बजे, बरौनी जं0 से 07.45 बजे, बेगूसराय से 08.06 बजे, खगड़िया से 08.42 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 09.55 बजे छूटकर सहरसा 11.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01663 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 27 मार्च,2024 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियार से 09.50 बजे, खगड़िया से 11.07 बजे, बेगूसराय से 11.52 बजे, बरौनी जं0 से 12.25 बजे, दलसिंगसराय से 13.12 बजे, समस्तीपुर से 13.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 14.50 बजे, हाजीपुर से 15.50 बजे, छपरा से 17.35 बजे, सीवान से 18.45 बजे, देवरिया सदर से 20.20 बजे, गोरखपुर से 22.25 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 06.05 बजे, हरदोई से 07.37 बजे, बरेली से 09.34 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे तथा हापुड से 12.29 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 13.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।