Breaking News

औषधी निरीक्षक गाजीपुर ने किया एक दर्जन मेडिकल स्‍टोरो की जांच, पायी गयी अनियमितता

गाजीपुर। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में एल्‍कोहलयुक्‍त औषधियो एवं टिंचर का शराब के रूप में दुरूपयोग रोके जाने हेतु बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक गाजीपुर, राहुलसरोज आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ गाजीपुर में स्थित मिश्रबाजार एवं सिंचाई विभाग चौराहा क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्‍टोर में उक्‍त से संबंधित औषधियो की जांच हेतु मेडिकल स्‍टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिश्रबाजार में संचालित श्री कृष्‍णा मेडिकल एजेन्‍सी, शांती मेडिकल स्‍टोर, मेडिकल ट्रेडर्स, शुभम एजेन्‍सी तथा सिंचाई विभाग चौराहा पर संचालित रोमी मेडिक्‍ल स्‍टोर एवं श्री लक्ष्‍मी फार्मा की जांच की गयी/ निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्‍टोर्स में कुछ अनियमितताए पायी गयी है जिसे निरीक्षण प्रपत्र पर अंकित करते हुए सहायक आयुक्‍त औषधी वाराणसी मंडल वाराणसी को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …