Breaking News

गाजीपुर: 16 लाख के आभूषण व 8 लाख रुपये नकदी के साथ तीन शाति‍र चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा जनपद में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाते हुए घटना में सम्मलित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व चोरी हुए माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में दिनांक 16/03/2024 को प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद पवन कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2024 धारा 457, 380 IPC सहित जनपद की अन्य चोरियों से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अनुराग रावत पुत्र महेश रावत निवासी हिमलासा थाना हिमलासा जनपद सागर म0प्र0 हाल पता गंगौत्री बिहार थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष, 2.प्रशान्त कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गोविन्द प्रसाद गुप्ता निवासी बी-2/156 भदेनी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 32 वर्ष, 3.अभिषेक यादव पुत्र राजू यादव निवासी नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष को तिवारीपुर तिराहा, मुहम्मदाबाद से समय करीब 00.20 बजे गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 8 लाख पच्चीस हजार रुपये नगद समेत बड़ी मात्रा में पीली तथा सफेद धातु के आभूषण (अनुमानित कीमत लगभग 1600000 रुपये) तथा 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मुहम्मदाबाद अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता पुत्र रामेश्वर प्रसाद के घर से दिनांक 10.03.2024 को नगदी समेत बड़ी मात्रा मे आभूषण तथा थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र में दिनांक 23/24 फरवरी 2024 की रात्रि में यूनियन बैंक नसीरपुर कटरिया में नकब लगाकर चोरी के प्रयास समेत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की 02 चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकर किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना मुहम्मदाबाद व थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत है।

Image 1 Image 2

Check Also

बसपा को दलित वोट बैंक ने तीसरे चुनाव में भी नकारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को वोटों के लिए …