Breaking News

यूपीसीए 2024-25 के ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च तक

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र के अधिकांश बच्चे आगे की पढ़ाई के अमूमन अपने मूल जनपद से बाहर रहते हैं | आगामी होली के अवसर पर इन सभी युवाओं का अपने घर आने के की उम्मीद अत्यधिक है | तथ्यों से अवगत होने के उपरांत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के पंजीकरण तिथि को एक सप्ताह के समय सीमा के लिए बढ़ा दिया गया है | इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह ने मंडल के समस्त खिलाड़ियों से अपील की कि पूर्वांचल विशेषकर आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं गाजीपुर जनपद के सभी इच्छुक खिलाडी https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण अंतिम वितरित तिथि 22 मार्च 2024 तक पंजीकरण कर मंडल कार्यालय में प्रति वर्ग निर्धारित शुल्क रु 400/- (रुपये चार सौ मात्र) का भुगतान कर अपने पंजीकरण की पुष्टि करा लें |  शुल्क जमा न करने की दशा में पंजीकरण शून्य माना जायेगा | ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिनके आवेदन मंडल कार्यालय द्वारा स्वीकृत होंगे | उन्होंने बताया कि पूर्वांचल सहित गाजीपुर मंडल का कोई भी प्रतिभाशाली ट्रायल से वंचित न रह जाए इस उद्देश्य से पंजीकरण के समयसीमा में वृद्धि की गयी है | अंतिम समय को देखते हुए भविष्य में होनेवाली असुविधा से बचने के लिए सभी खिलाडी शुल्क भुगतान की पुष्टि हेतु स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि द्वारा पंजीकरण स्लिप पर मंडल कार्यालय आकर मुहर सहित भुगतान प्राप्ति हस्ताक्षर करा लें | ऑनलाइन अथवा नगद  भुगतान हेतु खिलाडी कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं | पजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने में होनेवाली किसी भी प्रकार की असुविधा होने में खिलाडी अथवा उनके अभिभावक नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से अथवा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अथवा सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं | ऑनलाइन अथवा नगद  भुगतान हेतु खिलाडी मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं |

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …