Breaking News

वाराणसी: शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरु

वाराणसी। वाराणसी से बोर्ड परीक्षा की कापियां लेकर मुजफ्फरनगर गए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्‍या उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी द्वारा किए जाने का विरोध वाराणसी में शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड की कापियां लेकर गए शिक्षक की हत्‍या की जानकारी मिलने के बाद पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह के निर्देशानुसार वाराणसी के सभी मूल्यांकन केंद्र पर आज मूल्यांकन नही होगा। सभी शिक्षकों से अनुरोध कर मूल्यांकन का विरोध करने को कहा गया है। इसके साथ ही दोपहर 12:00 बजे क्वींस इंटर कालेज वाराणसी पर शोकसभा का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह भी मौजूद रहेंगे। मुजफ्फरनगर में शिक्षकों की मांग है कि हत्यारोपित पर रासुका लगे , पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपये और परिवार के सदस्य को पीसीएस रैंक की नौकरी दी जाए। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो और भविष्य में शिक्षकों को ट्रक या कंटेनर में ड्यूटी पर नहीं भेजा जाए। शिक्षकों का कहना है कि सभी मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने पर ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा। तब तक यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन भी नहीं करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …