Breaking News

गाजीपुर लोकसभा 2024: जिला निर्वाचन कार्यालय में हुई कंट्रोल रूम की स्‍थापना

गाजीपुर! भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने तथा मतदाताओं के समस्याओं के समाधान हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम/काल सेन्टर/जिला सम्पर्क केन्द्र ( District Contact Centre  ) की स्थापना की गयी है। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या, सुझाव, सूचना इत्यादि के आदान-प्रदान हेतु कन्ट्रोल रूम/काल सेन्टर/जिला सम्पर्क केन्द्र के  दूरभाष नम्बर- 1950 (टोल फ्री), 0548 2220211, 0548 2970770, 0548 2970771 एवं 0548 2970772 पर सभी कार्य दिवसों में (24X7) सम्पर्क किया जा सकता है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …