Breaking News

लोकसभा चुनाव गाजीपुर: भाजपा प्रत्याशी को लेकर दिल्ली दरबार की तरफ लगी निगाहें

शिवकुमार

गाजीपुर। दिल्‍ली में सीएम योगी की बैठक समाप्‍त होने के बाद अब गाजीपुर लोकसभा के लिए बीजेपी प्रत्‍याशी की घोषणा के लिए सभी लोग राजधानी की तरफ टकटकी लगाये देख रहे हैं। हर दो-तीन घंटे के बाद नये प्रत्‍याशी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो जाती है। सूत्रों के अनुसार आज संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कभी भी बीजेपी अपनी तीसरी सूची जारी कर सकती है। प्रत्‍याशियों के दौड़ में अभिनव सिन्‍हा, विजय मिश्रा, भानुप्रताप सिंह, डा. सानंद सिंह, व पिछड़े वर्ग में पूर्व एमएलसी शिवनाथ यादव, संतोष यादव, आरपी कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, सुधाकर कुशवाहा आदि एक दर्जन नाम हैं। हर प्रत्‍याशियों के समर्थक अपने-अपने नेता के दावेदारी पर सियासी शतरंज पर तर्क देकर उसे अपने बाजी के लिए प्रयासरत है। गांव के चट्टी-चौराहों से लेकर शहर के होटल, रेटस्टोरेंट व ढाबों मे बस भाजपा के प्रत्‍याशी की चर्चा हो रही है। भाजपा की विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी भी भाजपा के प्रत्‍याशी को लेकर जनसंपर्क के दौरान मुद्दा बना रहे है। जैसै-जैसे समय समाप्‍त होता जा रहा है वैसे-वैसे भावी प्रत्‍याशियों की धड़कनें बढ़ रही हैं। अब देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम ने जारी किया विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम का हेल्‍पलाइन नं.

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नें निर्देश दिया हैँ की  विद्युत सप्लाई बाधित होने पर या …