Breaking News

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के संदर्भ में एक दर्जन स्कूलों का एसपी ने किया निरीक्षण

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में आने वाली केंद्रीय बालों के रुकने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। एसपी द्वारा एमजेआरपी एकेडमी तिवारीपुर थाना मोहम्मदाबाद, चांदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर थाना मोहम्मदाबाद, प्राथमिक विद्यालय पखनपुरा, ब्रॉडवे ग्लोबल स्कूल मलिकपुर एवम लठ्ठुडीह गांधीनगर स्थित स्कूल का निरीक्षण कर केंद्रीय बल के रुकने के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने पखनपुरा पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण/चेकिंग की गई तथा इस चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए ड्यूटी पर मौजूद जवानों को निर्देशित किया। इसके बाद महोदय द्वारा थाना करीमुद्दीनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्‍होने सीसीटीएनएस,महिला हेल्प डेस्क,कार्यालय, मेस,बैरक इत्यादि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …