लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने तीन एक्सप्रेसवे पर चलने वालों वाहनों के लिए टोल दरें संशोधित कर दी हैं। इसमें दुपहिया, तिपाहिया वाहनों, ट्रैक्टर, कार, बस व ट्रकों के लिए टोल दरें यथावत रखी गई हैं। इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। यूपीडा ने यह नई दरें जारी कर दी हैं। यह दरें एक अप्रैल 2024 से लागू होंगी। इसके तहत भारी व विशाल वाहनों के टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इस निर्णय से आम जनता को राहत मिली है क्योंकि उसे कोई बढ़ी हुई दर पर टोल नहीं देना है। लोकसभा चुनाव के नजरिए से सरकार ने कई श्रेणियों में दरें नहीं बढ़ाई। केवल भारी निर्माण कार्य मशीन यान व विशाल आकार यान (सात या उससे अधिक धुरी वाले) वाहन पर दरें बढाई गई हैं। इनमें आगरा एक्सप्रेसवे पर भारी निर्माण कार्य मशीन यान के लिए 3170 रुपये के बजाए अब 3185 रुपये टोल देना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 3365 रुपये के बजाए अब 3380 रुपये तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 रुपये देना होगा। इसी तरह विशाल आकार यान सात या इससे से अधिक धुरी वाले वाहनों के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 4070 रुपये के बजाए 4095 रुपये, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 4305 रुपये के बजाए 4330 रुपये तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 3895 रुपये के बजाए 3920 देने होंगे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मौजूदा दरें नई दरें मौजूदा दरें नई दरें मौजूदा दरें व नई दरें (रुपये में)-टू व्हीलर, श्री व्हीलर 330, 330, 345, 345, 310, 310,-कार, जीप वैन या हल्का मोटर वाहन 655, 655, 685, 685, 620, 620,-हल्के व्यवसायिक वाहन, माल यान, मिनी बस 1035, 1035, 1090, 1090, 990, 990,-बस या ट्रक 2075, 2075, 2195, 2195, 1985, 1985,भारी निर्माण कार्य मशीन यान 3170, 3185, 3365, 3380, 3040, 3050,- विशाल आकार यान सात या इससे से 4070, 4095, 4305, 4330, 3895, 3920,