गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कल जनपद के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जी.डी.सी.ए.) मैदान में संपन्न हुए अंडर 19 का ट्रायल वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह की उपस्थित में हुआ | ट्रायल परिक्षण आरम्भ होने से पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने मैदान पर उपस्थित महिला खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का टिप्स दिया | ट्रायल के दौरान उपस्थित प्रतिभागी सभी खिलाडियों का चयनकर्ता द्वारा बारीकी से मूल्याङ्कन करते हुए प्रतिभाशाली खिलाडियों का चयन गाजीपुर मंडल के लिए किया गया | चयनित सभी महिला खिलाडियों की सूची उनके पंजीकरण संख्या के साथ निम्नवत है: चंचला सिंह (13197), कुमारी निधि (16773), अंजलि यादव (12013), गायत्री यादव (20133), आकृति यादव (19094), आयुषी यादव (16196), गरिमा (14863), किरण यादव (20262), अनुष्का खरवार (21256), अनुष्का यादव (15367), साधना कुमारी (16113), नलिनी कुमार तुंगा (21119), प्रियंका कश्यप (18341), निधि यादव (21527), सरिता (21321), पल्लवी सिंह (9120), प्रीतम यादव (16577), रिदिमा यादव (7778), रिशु शर्मा (9036) तथा श्वेता यादव (17232) | ट्रायल परीक्षण के उपरांत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को बधाई दिया | इस अवसर पर चयनकर्ता एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी सहित रंजन सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे!