गाजीपुर। राष्ट्रीय तेली साहू समाज (दिल्ली) के गाजीपुर इकाई द्वारा होली मिलन एवं विवाह योग्य युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर के पीरनगर स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित किया गया। जिसें मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते सदर विधायक जैकिशन साहू ने उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते कहा कि आपके बटन दबाने के कारण ही आज आपका बेटा तेली से विधायक जी भी बना है। उन्होंने समाज के लोगों का आवाह्न करते कहा कि एक सभ्य सामाजिक संगठन का सफल संचालन तभी होता हैं। जब संगठन में पारदर्शिता हो। वह पारदर्शिता आज के इस विवाह योग्य नव युवक युवती के परिचय का सम्मेलन के माध्यम से देखने को मिल रहा है। उन्होंने साहू समाज के संगठन के लोगों को विशेष जोर देते कहा कि जिस संकल्प को लेकर आप सब निकले है उसे लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करेंगे। ऐसी आप सबसे अपेक्षा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज समाज के बल के कारण ही दर्जनों फर्जी मुकदमों में फसाने के कारण भी आपका बेटा और भाई सबको धूल चटाते नगर पालिका के अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करते आपका मान बढ़ाने का काम किया है। आपने जो जिम्मेदारी दी उस जिम्मेदारी का शत प्रतिशत निर्वहन करते 9 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास कर कार्य शुरू कर दिया। आदर्श आचार संहिता लगने के कारण बाकी काम कुछ समय के लिए रुका है जैसें ही आचार संहिता समाप्त होगी बाकी के विकास कार्यों को भी कर के एक आदर्श नगर पालिका बनाकर सौंप दूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार राजू ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज की पहचान उस समाज की एकता में है। आज इस कार्यक्रम में जो भारी सहभागिता की है। उससे यह सिद्ध हो गया है कि अब अपना साहू समाज भी एक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि समाज में ही कुछ लोग सदैव समाज को तोड़ने की साजिश रचते है। उनकी मंशा सदैव समाज के नाम पर केवल राज करना होता है। उन्हें इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर आप सबने उनको करारा जवाब देने का कार्य किया है। कार्यक्रम को लालजी गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, संगीता गुप्ता, आरती गुप्ता, गोविंद साहू, बीएन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, हंशलाल गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रेम गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, डा. रमेश गुप्ता, ने भी किया। कार्यक्रम का संचालन कार्तिक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से त्रिलोकी गुप्ता, निखिल गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, प्रमोद गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहें।