गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर इकाई की जिला मुख्यालय कार्यालय पर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बुढ़वा मंगल पर आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में सभी तहसील अध्यक्ष सहित संगठन के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें। सभी लोगों ने अबीर गुलाल का एक दूसरे को तिलक संग हर्सोल्लास के माहौल में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नए सत्र का परिचय पत्र वितरित किया गया। जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सदस्यों को एकजुटता और संगठनात्मक अनुशासन बनाये रखने की अपील की गई। मंडल वाराणसी के कई पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह भी उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह ने आगामी बीस जून को बलिया के गड़वार में आयोजित वार्षिक समारोह के विषय में विस्तार से बताया। बैठक में सदस्यता प्रभारी कमलेश कुमार पांडेय द्वारा गाजीपुर जनपद से इस नये सत्र हेतु एक सौ पचास लोगों को ग्रापए का सदस्य बनाया गया। जो एक रिकार्ड है। कार्यक्रम के संचालक एवं मंडल महामंत्री रविन्द्र श्रीवास्तव ने बिंदुवार सभी प्रस्ताव एवं परामर्श को कार्यवाही रजिस्टर में अंकित किया। जिला प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने रिकॉर्ड समय में सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अति आकर्षक कार्ड बनवाकर सभी लोगों के गले की शोभा बनाने में महती भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी तहसीलों में तहसील अध्यक्षों से संगठन का बैनर बनवाकर लगाने की बात कही। बैठक में प्रमुख रुप से वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष एवं ज्ञानशिखा टाइम्स गाजीपुर के चीफ ब्यूरों धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला संरक्षक व दैनिक आज के ब्यूरो चीफ सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, तहसील सैदपुर के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद जयसवाल , तहसील मुहम्मदाबाद के तहसील अध्यक्ष रामबिलास पाण्डेय, जमानियां के तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, गाजीपुर सदर के तहसील अध्यक्ष राजू उपाध्याय,कासिमाबाद तहसील के तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा, सेवराई तहसील के तहसील अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, जखनियां तहसील के तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, के साथ ही जिला इकाई के मीडिया प्रभारी विनीत दूबे , राजेश कुशवाहा, पीयूष कुमार मयंक सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहें। बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।