Breaking News

पुस्‍तक विमोचन के लिए वाराणसी कमिश्‍नर ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी के आदेश के क्रम में  जनपद गाजीपुर के समस्त विभागाध्यक्षों को बताया कि मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु पुस्तक-विमोचन कार्यक्रमों में पुस्तकों को कागज/प्लास्टिक के गिफ्ट पेपर से रैप किया जाता है तथा उन्हें अनावरित करते समय मुख्य अतिथि तथा अन्य मंचासीन महानुभावों को काफी जूझना पड़ता है, साथ ही कागज/प्लास्टिक का रैप पेपर टेबुल पर कूड़े जैसा गंदा दिखता है जो स्वच्छता मिशन के सिद्धान्त के विपरीत है साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह अनुकूल नहीं है कागज बनाने के लिए पेड़ कटा जा रहे है। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी कार्यक्रम में पेपर जैसा बुकलेट या स्वागत के गिफ्ट नही दिये जायेगे, केवल  अतिथियों के स्वागत हेतु रंगीन फीते का ही प्रयोग करेगे एवं जनपदवासियों से अपील किया जाता है कि केवल रंगीन फीते का प्रयोग करेगे। इस आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किये जाय।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …