मऊ। घोसी सीट से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से घुटनों के बल बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं, जिसके बाद विपक्षी दल बीजेपी पर ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो पर अब खुद अरविंद राजभर ने सफाई दी है। घोसी से एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर ने कहा कि वो अपने कार्यकर्ताओं से माफी नहीं आशीर्वाद मांग रहे थे, ये सब विपक्षी दलों की चाल की हमें बदनाम करने की चाल है. राजभर ने कहा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी आए हुए थे. इस कार्यक्रम में पूरे जनपद से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था.ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के सहयोग की नितांत आवश्यकता है. अरविंद राजभर ने सफाई दी कि भाषण के ही बीच में जब सब निर्णय हो गया..जोश जुनून और सारी चीजें आ गईं तो सारे कार्यकर्ताओं से हमने व्यक्तिगत तौर पर आशीर्वाद की कामना की. क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं..मैं खुद भी कार्यकर्ता हूं और जब कार्यकर्ता चाहेगा तभी जीत सुनिश्चित कर पाएगा.