Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में तकनीकी महोत्‍सव रोबोमानिया 24 का हुआ भव्‍य उद्घाटन  

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में  आयोजित किए जाने वाले तकनीकी महोत्सव रोबोमानिया’24 का उद्घाटन समारोह दिनांक 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को माननीय कार्यवाहक कुलपति महोदय वी. के. गिरी ने अपने व्यक्तव्यों से संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी. के. गिरि, छात्र क्रियाकलाप परिषद के अध्यक्ष डॉ. बी. के. पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ. राजन मिश्रा,  तकनीकी उप परिषद के संकाय प्रभारी डॉ. अनुपम साहू, रोबोमानिया  के संकाय प्रभारी डॉ. बी. पी. पांडेय, डॉ. सुशील कुमार सरोज उपस्थित रहें। उद्घाटन समारोह में माननीय वी. के. गिरी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि यह महोत्सव छात्र – छात्राओं के रोबोटिक्स क्षेत्र में विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वह छात्रों के तकनीकी प्रतिभा को देखना चाहते हैं। उन्होंने छात्रों को आगे भी ऐसे प्रतियोगिताओं में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया तत्पश्चात डॉ. बी. के. पांडेय ने रोबोटिक्स क्लब टीम को संबोधित करते हुए टीम को बधाइयाँ दी। डॉ. बी. पी. पांडेय ने भी रोबोटिक्स क्लब टीम को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम को अनुशंसापूर्वक चलाने के लिए मल्टीपर्पस हाल का दायरा लिया।उद्घाटन समारोह में रोबोटिक्स क्लब के प्रेसिडेंट नीतीश कुमार सिंह ने अपने व्याख्यान में छात्र छात्राओं को रोबोमनिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।रोबोटिक्स क्लब द्वारा आयोजित रोबोमानिया में कई कार्यक्रम जैसे इलेक्ट्रो एन एफ एस, इलेक्ट्रो चेस,लेसर स्ट्राइक,पैंटा बॉल,इलेक्ट्रॉनिक आर्ट में कई छात्रों ने भारी उत्साह के साथ रेजिस्ट्रेशन किया है ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …