Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में तकनीकी महोत्सव रोबोमानिया 24 संपन्न

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित किए जाने वाले तकनीकी महोत्सव रोबोमानिया’24 का द्वितीय दिवस दिनांक 6 अप्रैल दिन शनिवार को संपन्न हुआ। इस दिन मल्टी पर्पस हाल में कई कार्यक्रम संपन्न किये गये जिसमे लेसर स्ट्राइक कार्यक्रम में लेसर लगी हुई बंदूकें दी गईं उनका उपयोग करके प्रतिद्वंदी टीम को हराना होगा।इस कार्यक्रम मे 50 टीम्स ने भाग लिया जिनमे एक टीम में 4 सदस्य थे।जिसका परिणाम समापन समारोह में  घोषित किया जायेगा। इसी दौरान बॉम्ब डिफयूजन कार्यक्रम द्वितीय  राउंड में लगभग 8 टीम ने भाग लिया जिसमे एक टीम में 3 प्रतिभागी थे। इसके प्रथम राउंड में 43 टीम ने प्रतिभाग लिया था। इस कार्यक्रम मे 5 अप्रैल को प्रथम राउंड मे एक क्विज़ लिया गया था जिसमे 4 सदस्य की टीम मे 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे प्रतिभागियों को विश्वविधालय मे ही रखे हुए कोड्स को ढूंढकर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन मे एंटर करना था। इलेक्ट्रॉनिक एन एफ एस मे लगभग 123 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसे अलावा अन्य कई कार्यक्रम मनोरंजन के उद्देश्य से किये गये।इसे अलावा शेरलॉकेड का द्वितीय राउंड भी आज ही लिया गया जिसमे 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह राउंड पुष्पगिरी लेक्चर हाल मे हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मेज प्रतियोगिता में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रोबोवार में लगभग 20 टीम ने भाग लिया जिसमे एक टीम में 2 प्रतिभागी थे। रोबोसॉकर में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे एक रोबोटिक कार का उपयोग करके बॉल को गोल में भेजना होता है जैसे की फुटबाल में पैरो के द्वारा भेजा जाता है। प्रोफेसर एस के. सोनी, डॉ. राजन मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. बी. पी. पांडेय एवं डॉ. एस. के. एस. सर ने भी रोबोटिक्स क्लब टीम को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम को अनुशंसापूर्वक चलाने के लिए मल्टीपर्पस हाल का दायरा लिया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: रेप का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के …