लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में 7 अप्रैल रविवार को रोबोमेनिया’24 का समापन समारोह नवीनता, सहयोग एवं प्रौद्योगिकी के चमकते अंशों के शानदार प्रदर्शन के रूप में हुआ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अपने प्रतीक्षाजनक वार्षिक टैक्फेस्ट रोबोमेनिया’24 को एक मनोहारी समापन समारोह के साथ विदाई दी, जो एक असाधारण त्रिदिवसीय कार्यक्रम से भरपूर तकनीकी अद्भुत और नवाचारी विचारों को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम की महानता दर्शाता है। 7अप्रैल रविवार को हुए समापन समारोह की शुरूआत छात्र क्रियाकलाप परिषद के वाइस चेयरमैन(कार्यवाहक चेयरमैन) डॉ. राजन मिश्रा के अभिभाषण द्वारा हुई जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर वी. के. गिरी, तकनीकी उप परिषद के संकाय प्रभारी डॉ. अनुपम साहू, रोबोटिक्स क्लब के संकाय प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सरोज एवं डॉ ब्रह्मा प्रसाद पांडेय का अभिनंदन किया एवं कहा कि त्रिदिवसीय रोबोमेनिया’24 जोकि रोबोटिक्स क्लब के फैकल्टी इंचार्ज रोबोटिक्स क्लब के सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया एवं यह भी कहा कि छात्रों को इस में भाग लेने से रोबोटिक्स एवं नए कौशल को सीखने एवं प्रदर्शित करने का मौका मिला । उन्होंने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की तत्पश्चात रोबोटिक क्लब के प्रेसिडेंट नीतिश कुमार सिंह(फाइनल ईयर) ने भी अभिभाषण देते हुए कहा कि 5 अप्रैल से 7 अप्रैल में हुए रोबोमेनिया में कई सारे कार्यक्रम जैसे रोबोवॉर में 48 टीम के बीच में द्वंद हुआ जो की एक ऐसी प्रतियोगिता थी जिसमे प्रतिभागियों को अपने रोबोट्स को एक एरिना में उतरना था एवं फिर उनके बीच में द्वंद करना था। बॉम्ब डिफ्यूजन हुआ जिसमें 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शेरलॉक जिसमें 168 प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्लैड इन द कोड जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया। डेव कवेस्ट जो की वेब डेवलपमेंट पर आधारित था इसमें 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, चैस रेमेजिंड जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इलेक्ट्रॉनिक एनएफएस जिसमें 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया! रोबोसॉक्अर जिसमे 100 प्रतिभागियों के बीच में द्वंद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक आर्ट जिसमें 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, लेजर स्ट्राइक जिसमें 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, अन्य कई मनोरंजन कार्यक्रम जैसे- इलेक्ट्रोनिक मेज जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, मिस्टर एंड मिस रोबोमेनिया जिसमें प्रत्येक में 20-20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसी तरह 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रोबोमेनिया’24 में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। तत्पश्चात डॉ. राजन मिश्रा एवं वी. के. गिरी. द्वारा समारोह में उपस्थित सभी प्रोफेसर का अनुस्मारक द्वारा अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी. के. गिरी. ने समापन सभा में बैठे सभी आदरणीय आदरणीय शिक्षकों, सभागणों एवं सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस वर्ष हुए रोबोमेनिया में जिस प्रकार छात्र छात्राओं ने भाग लिया है उसे देखकर हमें अत्यंत खुशी हुई एवं यह भी कहा कि जिस प्रकार अन्य कॉलेज में नई नई चीजों का आविष्कार वही के छात्र द्वारा किया जा रहा है वे चाहते हैं कि इसी प्रकार हमारे कॉलेज में भी हो एवं रोबोटिक्स क्लब उसने अपनी भूमिका निभाई एवं उन्होंने अंत में रोबोमेनिया कार्यक्रम में जीतने वाले छात्र छात्राओं को बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात रोबोटिक्स क्लब के संकाय प्रभारी डॉ सुशील कुमार सरोज ने भी सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि रोबोमेनिया में हुए कई कार्यक्रमों को देखकर उन्हें अत्यंत खुशी हुई एवं उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सभा में बैठे हुए सभी सभागणों, सभी फैकल्टी मेंबर एवं सभी रोबोटिक्स क्लब के सदस्यों को रोबोमेनिया को सफलतापूर्वक कराने के लिए धन्यवाद किया। इस समापन समारोह के अंत में विजेताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस समापन समारोह में मंच संचालन का श्रेय ज्योति राय बीटेक तृतीय वर्ष , काव्या गुप्ता बीटेक द्वितीय वर्ष एवं उज्ज्वल श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम रिपोर्टिंग का श्रेय गौरव कुमार सेन तृतीय वर्ष को जाता है। कार्यक्रम प्रबंधन का श्रेय अंतिम वर्ष से नितीश कुमार सिंह, प्रज्ञा गुप्ता एवं बीटेक तृतीय एवं द्वितीय वर्ष के सभी सदस्यों को जाता है।