Breaking News

FALSA के फ्लाई एस ईंट को भारत सरकार ने प्रदान किया ZED सर्टिफिकेट, गौरवांवित हुआ गाजीपुर

गाजीपुर। एमडीएचएल के सहयोगी प्रतिष्‍ठान मेसर्स फ्लाई ऐश लाईम सैंड एशोसिएट फालसा उच्‍च गुणवत्‍तापरक एमडीएल फ्लाई एस ईंट निर्माण के लिए भारत सरकार के सुक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय ने फालसा ईंट को ZED सर्टिफिकेट प्रदान किया है। फालसा के भागीदार जितेंद्र उर्फ बबलू सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जीरो डिफेक्‍ट, जीरो इफेक्‍ट के लिए भारत सरकार ने हमारे उपक्रम को ZED सर्टिफिकेट प्रदान किया है यह जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्‍होने बताया कि चिकित्‍सा के क्षेत्र में दशको से अपनी अलग पहचान स्‍थापित करने वाली एमडीएचएल ने अपनी साख के अनूरूप उच्‍च व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए एमडीएल चिन्‍ह के साथ फ्लाई ऐश कंक्रीट ब्रिक्‍स के निर्माण के लिए अपने प्‍लांट में कम्‍प्रेटिव टेस्टिंग मशीन सीटीएम को लांच किया है, हमारी कंपनी की पहली प्राथमिकता है कि प्रदूषण को दूर कर पर्यावरण को बचाना है इसके साथ किफायती दामों में गुणवत्‍ता युक्‍त फ्लाई ऐश ईंट भी जनपदवासियो को उपलब्‍ध कराना है। गुणवत्‍ता मापने के लिए हमने ब्‍यूरो ऑफ इंडिया स्‍टैडर्स मानक के अनुसार सीटीएम मशीन लगाया है। जिसपे हर ईंट के बैंच की टेस्टिंग करके उसे नं. वन का ईंट बनाया जाता है। उन्‍होने बताया कि बीआईएस के मानक के अनुसार 10 एमपीए लोड बियर ईंट की क्‍वालिटी नं. वन की मानी जाती है। तथा सरकार की मंशा के अनूरुप पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोगो ने सहेड़ी में फ्लाई ऐश कंक्रीट ईंट निर्माण ईकाई फाल्‍सा को स्‍थापित किया है. जिसमें व्‍यवसायिक उत्‍पादन शुरू हो गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

चंदौली: सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक …