Breaking News

मऊ: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

मऊ। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर मारूफपुर के पास मंगलवार की दोपहर एक बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए। इस बीच सामने से आ रही दूसरी कार एक युवक को बुरी तरह से रौंदते हुए चली गई। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव निवासी अमरजीत (22) पुत्र प्रेमचंद्र के रूप में हुई। अमरजीत गांव के ही अपने दो साथी सुदीप कुमार (22), दीपू (18) के साथ बाइक से मर्यादपुर बाजार में एक दुकानदार को खाना देने गया था। वहां से वापस लौट रहा था। अभी वह डुमरी मर्यादपुर मारूफपुर के पास गांधी इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि बेल्थरारोड की तरफ से तेज गती से आ रही मारूती को करीब देखकर अमरजीत बाइक को रोकना चाहा, लेकिन बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। जिससे अमरजीत सड़क के बीचोबीच आ गिरा, वहीं उसके दोनों साथी सड़क के दूसरे तरफ गिरे। इस बीच कार चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन तो रोक लिया था, लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रही कार अमरजीत को रौंदते हुए मधुबन की तरफ निकल गई। सूचना मिलने पर पहुंची रामपुर पुलिस तीनों युवकों को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। मृतक अमरजीत किसी प्राइवेट कंपनी में मुंबई में काम करता था, पांच दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। एक भाई और दो बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं परिजन अब अमरजीत की शादी को लेकर तैयारी में थे, लेकिन हादसे ने अमरजीत को असमय काल का शिकार बना दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष- बीए /बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में …