Breaking News

गाजीपुर: आएसएस के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मनाया गया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भांवरकोल के तत्वाधान में सोमवार को वीरपुर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का कार्यक्रम मनाया गया। स्वयंसेवको ने सर्व प्रथम आद्य सरसंघचालक डा केशव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम किया। मुख्य अतिथि विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र वर्मा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष के साथ ही सर संघ चालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी है। ऐसे में वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है। बताया कि इस दिन राम का राज्याभिषेक, शक संवत की स्थापना व प्रकृति में कई परिवर्तन होते हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहते हुए समाज तथा राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने को कहा। स्वयंसेवक में मातृभूमि के लिए समर्पण होता है। जो राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके खंड कार्यवाह राघवेन्द्र, अश्वनी, सतीश, प्रदीप, दीपक, बबलू पटेल, नीरज राय, महेंद्र आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रविशंकर राय ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …