Breaking News

मऊ: एके शर्मा की पहल से बढ़ेगी रेल यात्रा सुविधा, रेल यूजर्स फेडरेशन ने किया स्वागत

मऊ। मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंद विहार व एलटीटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली ट्रेनों का  फेरा शीघ्र बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं वाराणसी सिटी से जोधपुर जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन को शीघ्र ही मऊ से चलाई जाने की मांग भी पूरी होती नजर आ रही है। गौरतलब हो की ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा गत दिनों नगर विकास मंत्री उर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर कोटा पढ़ने वाले छात्रों के लिए सीधी रेल सेवा के बाबत जोधपुर ट्रेन की मांग की गई। इसके साथ ही दिल्ली जाने वाली ट्रेन की फेरी भी बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसके तहत एक शर्मा द्वारा रेल मंत्रालय से उक्त दोनों मांग गंभीरता पूर्वक रखी गई। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा एक प्रपोजल बना कर मंत्रालय भेज दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही जहां जोधपुर के लिए नई ट्रेन मिलेगी वहीं दिल्ली और मुंबई के लिए ट्रेन सुविधा का विस्तार कर दिया जाएगा। बुधवार को ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन की वर्चुअल मीटिंग के दौरान ए के शर्मा के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहाकि मऊ जनपद के विकास पुरुष कहे जाने वाले स्व. कल्पनाथ राय के निधन के बाद उनकी कमी को अगर किसी ने भरने का काम किया तो ए के शर्मा ही साबित होंगे। जिनके प्रयास से निरंतर जनपद का चतुर्दिक विकास होता नजर आ रहा है। बताया गया कि ऑल इंडिया रेल यूजर्स फेडरेशन द्वारा रेल मंत्रालय से लगाए कई जगहों पर सुविधाओं के बाबत मांग की गई थी। जिसके क्रम में ए के शर्मा के सार्थक पहल से यह कार्य संभव होता नजर आ रहा है। इसके साथ ही मऊ जंक्शन से वैष्णो देवी यात्रा के बाबत जम्मू कटरा व दक्षिण भारत यशवंतपुर चेन्नई इत्यादि के लिए भी ट्रेनों की मांग की गई है। इसके बाबत भी सार्थक आश्वासन मिले हैं। इस बैठक में महासचिव संतोष जायसवाल, अनिल कुमार पांडेय, सचिन खजुरिया, नागेश्वर राव रेड्डी, बलवान सिंह, मंगल सिंह, मनीषा चटर्जी इत्यादि शामिल रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष- बीए /बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में …