Breaking News

मऊ में खुला नेचुरल्स सैलून व सुपर 99 का भव्य शोरूम

मऊ। छोटे शहर में बड़े शहर सी सुविधा देने के साथ एक साथ दो-दो फ्रेंचाइजी स्टोर का उद्घाटन मऊ नगर के सहादतपुरा स्थित पुरानी तहसील मऊ में किया गया। देश की ब्रांडेड कम्पनी नेचुरल्स सैलून व सुपर 99 स्टोर का उद्घाटन नवजीवन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय वर्मा की माताजी श्रीमती भाग्यवती देवी, आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. पीएल गुप्ता व बीओबी के पूर्व शाखा प्रबंधक आरके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान डा. पीएल गुप्ता ने कहा कि नेचुरल्स सैलून व सुपर 99 स्टोर मऊ जैसे छोटे से शहर को बड़ा शहर होने का एहसास कराता है। उन्होंने कहा कि मऊ में देश के टाप कम्पनियों के ब्रांडेड शोरुम के खुलने से यहां लोगों को अब दूसरे बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा। नेचुरल्स कम्पनी की आपरेशन हेड वीना शेट्टी ने बताया कि नेचुरल्स भारत की ब्यूटी क्षेत्र में बड़ा नाम है, नेचुरल्स देश में ही नहीं विदेशों में भी लोगों की पसंद है। सुपर 99 स्टोर दिल्ली से आए फिरोज ने बताया कि सुपर 99 अपने स्टोर में जो भी सामान रखती है, क्वालिटी व रेट का विशेष ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि ग्राहक जब स्टोर का विजिट करेंगे तो उन्हें खुद फर्क महसूस होगा कि सुपर 99 स्टोर औरों से कुछ अलग है। अंत में क्लिप्स एन कट्स प्राइवेट लिमिटेड की बिजनेस हेड श्रीमती नीलम सिंह ने कहा मऊ को नया देने के उद्देश्य के साथ सुपर 99 व नेचुरल्स सैलून को खोला गया है। सभी आगंतुकों के प्रति आभार आनन्द कुमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. एसएन खत्री, ग्रापए के ज़िलाध्यक्ष हरिद्वार राय, सपा नेता राजीव राय, डा. एचएन सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. सर्वेश पाण्डेय, विनय जायसवाल,रतन गुप्ता, डा. अभिषेक गुप्ता, राधा जायसवाल, नीलम सर्राफ़, पूजा राय, प्रितुलता पाण्डेय, नेहा कपूर, राही, अशोक सिंह, संतोष सिंह पुन्नू, आनन्द प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, डा. राम गोपाल गुप्ता, डा. पवन मद्धेशिया, विजय बहादुर पाल, डा. सत्यानन्द राय, राजा आनन्द ज्योति सिंह, सत्येन्द्र प्रकाश सिंह राजू, देवेंद्र मोहन सिंह, शिल्पा कसाना, डा. राहुल, विजय सिंह टुनटुन, सर्वेश, वेद मिश्रा, प्रदीप सिंह, डा. वीएन सिंह, महेंद्र खण्डेलवाल, डा. अमित रंजन, सुरेंद्र गुप्ता, डा. उदय नारायण सिंह, श्रीराम जायसवाल, डा. एके सिंह, डा. आलोक गुप्ता, डा. प्रमोदिता सिंह, डा. राजीव वर्मा, डा. यशवंत वर्मा, डा. मनीष राय, एड. अरविन्द तिवारी, डा. ज्ञानेन्द्र सिंह, मुरलीधर यादव, राकेश गर्ग, आलोक खंडेलवाल, राजेश सिंह राज, डीजीसी अजय कुमार सिंह, एड. यूपी सिंह, अज़हर फैजी, सौरभ बरनवाल,संजय मौर्य, राहुल सिंह, दुर्गा किंकर सिंह, हरिओम राय, रंजीत राय, अकरम प्रीमियम, शैलेंद्र मिश्रा, हरिकेश मौर्य, सीए अनिल श्रीवास्तव, डा. अनिल राय, डा. मधु राय, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. नम्रता श्रीवास्तव, पूजा राय, श्वेता श्रीवास्तव, निभा सिंह, रीना, रामानुज प्रताप सिंह चुन्नू, पुनीत श्रीवास्तव, नागेंद्र राय, विनोद सिंह, प्रवीण राय, रवीन्द्र सैनी, डा. आज़ाद नोमानी, इंदुशेखर राय, प्रदीप श्रीवास्तव, आनन्द सिंह, अयूब, मनोज श्रीवास्तव, भगवान यादव, सरफराज अहमद, कल्याण सिंह, सुनील दूबे सोनू, सुमंत कुमार, ज्ञानप्रकाश सिंह, वेदप्रकाश, इक़बाल, राधेश्याम,  मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …