Breaking News

बाबा साहब की जयंती पर बसपा ने किया ऐलान, डा. उमेश सिंह होंगे गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी

गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्‍वावधान में बाबा साहब डा. भीमराव अम्‍बेडकर की जयंती लंका मैदान मैरिज हाल में धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विनोद बागड़ी ने डा. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन के संदर्भ में विस्‍तारपूर्वक बताया तथा बसपा के कार्यकाल का भी उल्‍लेख किया। इस अवसर पर गाजीपुर लोकसभा प्रत्‍याशी के रुप में डा. उमेश सिंह के नाम की घोषणा की गयी। डॉ. उमेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा लंका में आयोजित कार्यक्रम में की गई। वह मूलतः सैदपुर के मुड़ियार गांव के निवासी हैं। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विज्ञान वर्ग से स्नातक कर एलएलबी और एलएलएम करते हुए छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे। 1991-92 में वह बीएचयू के छात्र संघ महामंत्री चुने गए। लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि विषय में नेट की परीक्षा पास कर पीएचडी की। इस दौरान वह उत्तर भारत में पटना से लेकर दिल्ली तक विद्यार्थियों के मुद्दों पर छात्र युवा संघर्ष मोर्चा बनाकर आंदोलन किया। छात्र जीवन के बाद वह उच्चतम न्यायालय, दिल्ली में अधिवक्ता की भूमिका में कुछ समय बिताया फिर, उसके बाद वह पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के साथ जनमोर्चा में भी लगे रहे। जब देश में अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आगाज हुआ तो अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, वीके सिंह, आनंद कुमार, योगेंद्र यादव, किरण बेदी के साथ इस आंदोलन की कोर टीम में शामिल रहे। 2014 में जब नरेंद्र मोदी वाराणसी में लोकसभा चुनाव लड़ने आए तो बनारस में छात्रनेताओं को लेकर अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने बिहार प्रांत का चुनाव प्रभारी बनाया, लेकिन उन्होंने जल्द ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता बुझारत राजभर, विशिष्‍ट अतिथि रामप्रकाश गुड्डू, जिलाध्‍यक्ष अजय भारती, प्रमोद प्रभाकर, गुलाब राम, सीताराम भारती, प्रेमा भारती, धनंजय मौर्या, मुक्‍तेश्‍वर सागर, तौकीर खां, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव आदित्‍य नारायण कुशवाहा ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …