Breaking News

2024-25 के अंडर 16 वर्ग में किया गया गाजीपुर, मऊ एवं बलिया क्रिकेट टीम का गठन, 16 मई से होगा अंतर जनपदीय मैच

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अंडर 16 वर्ग का ट्रायल में वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया व उनकी टीम के देख-रेख में सम्पन्न हुआ | ट्रायल परिक्षण प्रातः 08:00 बजे प्रारम्भ हो शाम 06:00 बजे तक हुआ | ट्रायल के दौरान द्वारा गाजीपुर मंडल में शामिल जनपद गाजीपुर, मऊ तथा बलिया के लगभग 157 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया | सम्पूर्ण ट्रायल परिक्षण सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया व उनकी टीम ने बारीकी से मूल्याङ्कन किया | ट्रायल परिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन गाजीपुर मंडल की टीम के लिए किया गया | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय से प्राप्त अनुमोदित सूची के अनुसार अंतिम रूप से गठित की गयी टीम में चयनित सभी खिलाडियों की सूची उनके चेस्ट नंबर के साथ निम्नवत है:

गाजीपुर अंडर 16 टीम : – आनंद कुमार यादव (186), अभिनव सिंह (193), अजीत कुमार (205), आदित्य भूषण (216), आनंद विजय सिंह (217), अयान रैनी (241), संजीव कुमार (182), आयुष्मान सिंह (135), आदर्श राय (142), अमन प्रकाश (143), विष्णु राजभर (133), सत्यम दुबे (284), दिव्यांश सिंह (195), राहुल विश्वकर्मा (207), नवीन यादव (243), अजय यादव (105), विनय कुमार पाल (147), प्रखर उपाध्याय (206), प्रांजल यादव (170) एवं  अयांश गुप्ता (187)

 

बलिया अंडर 16 टीम : – दीपक कुमार (125), आशुतोष कुमार (283), अमित कुमार (224), सूर्य प्रकाश गिरि (239), आयुष्मान सिंह (154), आरिफ राजा (161), रीतेश कुमार खरवार (249), प्रीतम राज (257), विराट मिश्रा (258), अभिजीत नाथ सिंह (248), प्रशांत तिवारी (155), चित्रांश राय (250), सूर्य कुमार यादव (189), आयुष कुमार शर्मा (222), युवराज सिंह (128), शिवम कुमार यादव (134), अभिषेक विश्वकर्मा (254), समीर कुमार (173), सत्यजीत सिंह (192) एवं अजय कुमार (178)

 

मऊ अंडर 16 टीम : – आकाश कुमार (130), प्रियांशु यादव (157), रुद्रांश सोमवंशी (179), सूर्यांश प्रजापति (253), सत्यम पांडे (121), आयुष कुमार चौरसिया (151), अरहाम अली (166), आदित्य भारद्वाज (168), अंकित तिवारी (245), राहुल य़ादव (184), अरुण सोनकर (118), प्रतीक राय (220), रुद्रांश जयसवाल (183), अभिषेक यादव (120), शिवम कुमार (240), संस्कार गुप्ता (124), अंकित यादव (194), हामिद शेख (139), मनोज सरोज (267), यश रघुवंशी (162) एवं राहुल चौहान (204)

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने कहा कि हमारी निरंतर यह कोशिश रहती है कि बच्चे बेहतर खेलें और सामने आये साथ ही उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जाए | कुछ बच्चों ने अंडर 23 और सीनियर का पंजीकरण किया था और उन्हें दोनों ही वर्ग में अवसर प्रदान किया गया था जबकि आयु के आधार पर कुछ को सीनियर वर्ग में अपना ट्रायल देने की अनुमति दी गयी | ट्रायल मैच के बाद गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी चयनित खिलाडियों को बधाई दिया और कहा कि यह केवल ट्रायल परिक्षण था तथा ट्रायल के दौरान बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाडियों को जनपद की टीम में शामिल किया गया है | जनपद के चयनित टीम के बीच अंतर-जनपदीय मैच कराकर मंडल की टीम का गठन किया जायेगा | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि अंतर जनपदीय मैच सम्भवतः 16 मई 2024 से कराया जायेगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय को पत्र भेजा जा चुका है | इस अंतर जनपदीय मैच में प्रतिभाग करनेवाले सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड तथा मूल जन्म प्रमाणपत्र के साथ समय से उपस्थित रहें तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा | दस्तावेज़ में कमी अथवा तथ्यागोपन पाए जाने की स्थिति में उन्हें प्रतिभाग करने से वंचित कर दिया जायेगा | इस अवसर पर जी.डी.सी.ए. के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह व सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, वरुण कुमार अग्रवाल, संजय राय, पारस यादव, मो० आरिफ, प्रकाश चन्द्र राय के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी, रंजन सिंह, शहंशाह खान, नरेन्द्र, रोहित जयसवाल, भारत कुशवाहा एवं स्पोर्ट्स ग्राउंड स्टाफ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित थे|

 

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …