Breaking News

गाजीपुर: रेयाज अंसारी की 6.70 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर किया जब्त

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत गैंग लीडर/अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी वार्ड नं० 11 दक्खिन टोला, बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की अनुमानित बाजारू कीमत लगभग 06.70 करोड़ की अचल संपत्ति जो उसने अपनी पत्नी निकहत परवीन, साले कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन तथा दामाद एहतशाम पुत्र कलीम अंसारी के साथ एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने व अपने गैंग के सदस्यों लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों के द्वारा विगत कुछ वर्षों में अलग-अलग  समय मे अर्जित की गयी थी, का कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।

अर्जित अचल संपत्ति का विवरण निम्नलिखित है –

  1. अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपने नाम से दिनांक 27.03.2008 को मौजा बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 511/1 रकबा 0.063 हे० व आराजी संख्या 512 रकबा 0.057 हे0 कुल दो गाटा रकबा 0.120 हे0 में से 2/3 अर्थात् रकबा 0.080 हे०, दिनांक 09.07.2009 को मौजा-प‌ट्टीगढ़, बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 48/2 रकबा 0.177 हे० व रकबा 0. 143 हे0 कुल दो गाटों में से सम्पूर्ण हक व हिस्सा 0.082 ¾ हे0 व दिनांक 07.07.2015 को मौजा-बहादुरगंज (नगरीय), परगना जहूराबाद, जिला गाजीपुर में आराजी संख्या 223/1 रकबा 0.108 हे०, आ०सं० 210 रकबा 0.063 हे० व आ०सं० 211 रकबा 0.052 हे० कुल तीन गाटा रकबा 0.223 हे0 में से 0.025 हे० अर्थात् 250 वर्गमीटर ।
  2. दिनांक 08.02.2008 को अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपनी पत्नी निकहत परवीन के नाम से मौजा-अब्दुलपुर, बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, गाजीपुर में टाउन एरिया खसरा संख्या 1693 व 1694 रकबा 71 वर्गमीटर ।
  3. दिनांक 05.07.2021 को अभियुक्त रेयाज अहमद अंसारी द्वारा अपने दामाद व गैंग के सदस्य ऐहतशाम कलीम अंसारी के नाम से बेनामी सम्पत्ति के रूप में मौजा बहादुरगंज, परगना जहूराबाद, गाजीपुर में खसरा संख्या 276 में बना मकान जो 81 वर्गमीटर में आर0सी0सी0 है।

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …