गाजीपुर। मा0शि0 परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा फल में एम.ए.एच. इण्टर कालेज के परीक्षार्थियों का इस वर्ष भी शानदार परिणाम आया है। विद्यालय में हाईस्कूल में कुल 688 परीक्षार्थी एवं इण्टर में 510 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें अधिकांश नें प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। हाई स्कूल एवं इण्टर में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रओं ने हाईस्कूल की परीक्षा में शीज़ा खान पुत्री फैय्याज़ खान 92.67 प्रतिशत, अरविन्द यादव पुत्र रधेश्याम सिंह यादव 92.50 प्रतिशत, प्रिया कुशवाहा पुत्री जयप्रकाश 92.17 प्रतिशत, अंशिका शर्मा पुत्री सत्येन्द्र कुमार 92.17 प्रतिशत, अभिषेक कुमार पुत्र राकेश कुमार 92.00 प्रतिशत, गौरव विश्वकर्मा पुत्र गुप्तेशवर विश्वकर्मा 91.83 प्रतिशत, चन्द्रहास यादव पुत्र धर्मेन्द्र यादव 91.66 प्रतिशत, आालिय नसीम पुत्री मो0 नसीम खाँ 91.50 प्रतिशत, मो0 फैज़ान अंसारी पुत्र अबरार अंसारी 90.16 प्रतिशत प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अजय यादव पुत्र रमेश यादव 93.40 प्रतिशत, सोनम यादव पुत्री भगवान यादव 92.60 प्रतिशत, संजना प्रकाश पुत्री धीरेन्द्र कुमार 91.00 प्रतिशत, सुन्दरम केशरी पुत्र श्याम बिहारी केशरी 90.60 प्रतिशत प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक हाजी मो0 वारिस हसन खाँ एडवोकेट व प्रधानाचार्य मु0 खालिद अमीर नें परीक्षाफल की खुशी व्यक्त करते हुए सफल छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रबन्धक महोदय नें विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि वर्ष 2025 में कुछ विशेष तैयारी करा कर विद्यालय का नाम प्रदेश के टापर्स की सूची में लाने हेतु हर सम्भौव प्रयास किया जाए।