गाजीपुर। कमसार क्षेत्र के उसियां गांव की रहने वाली सईमा खान ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है। वह पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित प्रमुख उद्यमी और गाजीपुर की सेवराईं तहसील क्षेत्र के उसिया (दक्षिण मोहल्ला) के मूल निवासी सेराज अहमद खान की बेटी हैं। सईमा खान ने अखिल भारतीय लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लोक सेवा परीक्षा-2023 में 165वीं रैंक हासिल की है और इस सफलता के बाद सोमवार को ट्रेन से घर पहुंचीं तो पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जावेद खान सहित सैकड़ो लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया। हावड़ा से प्रयागराज को जाने वाली विभूति एक्सप्रेस जैसे ही दिलदार नगर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची और एसी कोच से साइमा बाहर निकली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ प्रभारी बाल गंगा धर और रेलवे स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां लगे रहे। सईमा की पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी कोलकाता में ही हुई हैं। सईमा में तीन भाई हैं। बड़े भाई और दूसरे नंबर के भाई कोलकाता में ही पिता के साथ बिजनेस में हाथ बढ़ाते हैं। सबसे छोटा भाई कनाडा में पढ़ाई करता है।सईमा खान ने बताया कि उनकी उपलब्धियों के पीछे उनके माता-पिता दोनों को श्रेय दिया जाना चाहिए। सईमा अपनी कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई परिवार के साथ रहते हुए मुंबई से की। 12वीं की पढ़ाई सेंट पौल्स एंड अशोक हॉल गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से की।बीए, सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया, उनके चाचा भी कोलकाता में ही बिजनेस करते हैं। सईमा को अखिल भारतीय लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित लोक सेवा परीक्षा-2023 में 165वीं रैंक हासिल की है।