Breaking News

हीट वेब से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कालेज में युद्ध स्तर पर तैयारी शुरु

गाजीपुर। प्रचंड गर्मी के बढ़ते प्रकोप और शासन की गाइडलाइन जारी होते ही महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर की टीम प्रिंसिपल डा. आानंद मिश्रा के नेतृत्‍व में हीट वेब से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए युद्ध  स्‍तर पर तैयारी शुरु कर दी है। डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मेडिकल कालेज में दस बेड का एसी वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा दो-तीन प्राइवेट एसी रुम बनाये गये हैं। पूरे मेडिकल कालेज अस्‍पताल के हर वार्ड में ठंडे पानी, कूलर, आदि अवश्‍यक संसाधनों की व्‍यवस्‍था की गयी है। दवा और ओआरएस का स्‍टाक भरापूरा है। मेडिकल कालेज के सभी चिकित्‍सकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्‍होने बताया कि जरुरत पड़ने पर 10-15 दिनों के अंदर 100 बेड का इं‍तेजाम हो जायेगा। उन्‍होने जनपदवासियों से अपील किया है कि हीट वेब के संदर्भ में शासन द्वारा गाइडलाइन का शत-प्रतिशत का पालन करें। दोपहर में बाहर निकलने से बचें, यदि आवश्‍यक हो तो पूरे सुरक्षा के साथ सिर पर गमछा आदि से ढक कर बाहर निकलें। चटपटे और मसालेदार भोजन से परहेज करें। ज्‍यादा से ज्‍यादा शुद्ध पानी पीयें। ओआरएस का पैकेट हमेशा साथ रखें। यदि हीट वेब की प्रभाव शरीर पर महसूस होते ही तत्‍काल चिकित्‍सक से संपर्क करें।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …