Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर: एनसिस सॉफ्टवेयर औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुलपति ने किया शुभारंभ

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में आज सात दिवसीय ‘एनसिस सॉफ्टवेयर’ विषयक औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वागदेवी तथा पंडित मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियंत्रण प्रो जीऊत सिंह ने स्वागत वक्तव्य दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान  एनसिस सॉफ्टवेयर की निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एवं भौतिकी विभाग के शिक्षकों, शोध छात्रों, सहित स्नातक एवं परस्नातक छात्रों को एनसिस सॉफ्टवेयर के शिक्षण एवं अनुसंधान संबंधी अनुप्रयोगों  के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनसिस एक विश्लेषणात्मक सॉफ़्टवेयर है जिसकी मदद से कोई शोधकर्ता किसी भी पदार्थ, वस्तु, या उत्पाद की वर्चुअल अनुकृति तैयार कर वह यह परीक्षण कर सकता है कि वह वास्तविक परिस्थितियों में कैसे कार्य करेगी। यह सॉफ्टवेयर गणितीय प्रविधियों का प्रयोग कर विभिन्न उत्पाद एवं सिविल संरचनाओं संबंधी समस्याओं को वर्चुअल माध्यम पर हल करने में सहायक होगा। यह सॉफ्टवेयर उद्योग जगत में डिजाइन एवं निर्माण संबंधी विभिन्न समस्याओं का हल करने में सहायक है। कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एवं भौतिकी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा. कुलपति महोदय के कहा कि इस सॉफ्टवेयर से सभी शोधकर्ताओं को बहुत लाभ होगा। इससे छात्रों को विभिन्न  शोध समस्याओं का समाधान तलाशने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लें।

 

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …