Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के छात्रवासों में कार्यरत कर्मचारियों की हुई जागरुकता कार्यशाला

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा आज अपने विभिन्न छात्रावासों में कार्यरत वार्ड ब्वाय, वार्ड लेडी, एवम अन्य कर्मचारियों के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी द्वारा की गई। जागरूकता कार्यशाला में अधिष्ठाता, छात्र मामले/ मुख्य छात्रावास अधीक्षक सहित समस्त छात्रावास अधीक्षकों, एवम समस्त छात्रावास कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कर्मचारियों को छात्रावास में साफ सफाई कैसे सुनिश्चित की जाए, छात्रावासों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के सबसे निकट छात्रावास के कर्मचारीगण ही होते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के विषय में सबसे ठीक ठीक जानकारी छात्रावास के कर्मचारियों को ही होती है। ऐसे में छात्र छात्राओं के व्यवहार में किसी परिवर्तन, या किसी भावनात्मक समस्या के विषय में कर्मचारी बेहतर जानकारी दे सकते हैं। आज के जागरूकता कार्यक्रम में कर्मचारियों को यह सिखाया गया कि छात्र छात्राओं के व्यवहार में कोई उल्लेखनीय या असामान्य परिवर्तन दिखे तो तुरंत छात्रावास अधीक्षक को सूचित करें जिससे कि समय रहते ही विद्यार्थियों को गलत निर्णय लेने या गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सके।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …