Breaking News

छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी, बलिया, बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी के संचलन का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु 09116 छपरा-उधना वाया गाजीपुर सिटी,बलिया,बनारस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा। गाड़ी संख्या  09116 छपरा-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल, 2024 को छपरा से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.15 बजे, बनारस से 04.17 बजे, प्रयागराज जं. से 06.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 13.40 बजे, बीना से  16.35 बजे, रानी कमलापति से 19.35 बजे, इटारसी से 21.40 बजे, तीसरे दिन खंडवा से 00.15 बजे, भुसावल से 02.50 बजे, नंदुरबार से 05.50 बजे, बरडोली से 07.02 बजे तथा चलथान से 07.22 बजे छूटकर उधना 08.00 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …