गाजीपुर। बेहतर शिक्षा के बलबूते बेसिक शिक्षा विभाग के 184 बच्चों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन हुआ है। चयनित बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक सरकार की ओर से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। परिणाम आने के बाद छात्रों के मनोबल बढ़ाने के साथ शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखे। बेसिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर साल राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है। ग्राम सभा बरहपुर की निवासी श्रेया मौर्या का चयन हुआ है जो अपने कक्षा में टॉप आई थी उसके बाद बरहपुर के ग्राम प्रधान प्रमुख समाजसेवी विजय कुमार सिंह सबलू के सौजन्य से हवाई जहाज से सफर की थी जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था लोगो ने ऐसे ग्राम प्रधान कि तारीफ करते हुए दिखे। अब वही छात्रा श्रेया मौर्या को सरकार के तरफ से हर साल 12000 रुपए छात्रवित्ती मिलेगी। बरहपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह कुश ने बधाई देते हुए कहा कि श्रेया मौर्या आप ऐसे ही अपने माता और पिता जी का नाम रोशन करते रहिए।