Breaking News

गाजीपुर: 21 लाख के गांजा के साथ दो तस्‍कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जंगीपुर अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह व यूपी STF पुलिस टीम उ0नि0 जावेद आलम सिद्दीकी व स्वाट /सर्विलांस टीम उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये आपरेशन में मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को 83.550 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (जिसकी अनुमानित कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख 88 हजार 750 रूपया हैं) के  साथ ऊसर गांव से जैयराम पुर की तरफ जाने वाले रास्ते  बहदग्राम नसीरपुर  के पास से समय करीब 19.45 बजे दिनांक 15.05.2024 को अभियुक्तगण 1 .छोटे लाल गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी हनुमान मंदिर के पास बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर 2.साहब राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी सिसवा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी । मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण  के विरूद्ध थाना जंगीपुर में मु0अ0सं0 54/2024 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग असम राज्य से ट्रक के केबिन के उपर बने  हुड में छिपाकर नाजायज गांजा लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदो में बेचते है। प्राप्त धन से अपने तथा अपने परिवार आर्थिक तथा भौतिक आवश्यक्ताओ की पूर्ति करते है। अभियुक्त साहबराज यादव द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी गांजा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा जेल भी जा चुका है।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …