Breaking News

गाजीपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी व सीएम योगी की जनसभा- पूर्व मंत्री विजय मिश्रा

गाजीपुर। पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रस्‍तावित जनसभा 25 मई को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने करंडा ब्‍लाक और जिला मुख्‍यालय पर जनसंपर्क किया। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने जनसंपर्क कर लोगों से जनसभा में आने के लिए अपील किया। जनसंवाद कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा कि 25 मई को आरटीआई मैदान में भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के यशस्‍वी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक विशाल जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। उन्‍होने कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए मोदी-योगी सरकार ने हर संभव प्रयास किया। मोदी सरकार के प्रथम कार्यकाल में तत्‍कालीन रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा के नेतृत्‍व में गाजीपुर में अभूतपूर्व कार्य हुआ। रेल के क्षेत्र में गाजीपुर ने मील का पत्‍थर लगा‍ दिया। गहमरी जी के सपनों को साकार करने के लिए पीएम मोदी ने गंगा नदी पर रेल ब्रिज का निर्माण कराया जिसपर आज ट्रेनें दौड़ रही हैं। जनपद के सभी छोटे-बड़े स्‍टेशनों का सुंदरीकरण हुआ। जिले के किसानों को सम्‍मान निधि, पेंशन, पात्र व्‍यक्तिओं को आवास, हर घर में नल से जल, आदि सैकड़ों ऐसे विकास योजनाएं हैं जो गाजीपुर की धरती पर उतरी हैं। उन्‍होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत की विश्‍व में एक नई पहचान बनी है। सीएम योगी ने प्रदेश से माफियाराज को समाप्‍त कर दिया है। इस अवसर पर श्रीचंद्र दुबे, हरेंद्र यादव, उमेश दुबे, आनंद दुबे, रामविलास चौरसिया, अखिलेश सिंह, भगवान दुबे, बबलू दुबे, बहादुर यादव, कमला गिरी, अमित चौरसिया, त्रिलोकी प्रजापति, दारा सिंह आदि लोग मौजूद थे। दूसरी तरफ सपा नेता डा. समीर सिंह ने सपा प्रत्‍याशी के पक्ष में नगर में जनसंपर्क किया। वहीं बसपा नेता रामप्रकाश गुड्डू ने जंगीपुर बाजार में जनसंपर्क किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …