Breaking News

छठवें चरण के मतदान में 1 बजे तक हुआ 37.23 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। छठवें चरण के मतदान में मामूली घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। प्रात: 1 बजे तक इलाहाबाद में 34.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में मतदाताओं ने मतदान के लिए जोश दिखा। वीआईपी मतदाताओं ने भी लाइन में लगकर मतदान किया और सेल्‍फी लिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्‍ता अजीत कुमार सिंह ने अपनी बेटी हर्षिता रघुवंशी के साथ मतदान कर सेल्‍फी प्‍वाइंट पर सेल्‍फी लिया। भदोही में 1 बजे तक 35.82 प्रतिशत, आजमगढ़ में 38.37 प्रतिशत, मछलीशहर में 37.36 प्रतिशत, फूलपुर में 33.05 प्रतिशत, अम्‍बेडकरनगर में 41.59 प्रतिशत, सुल्‍तानपुर में 38.42 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 36.01 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 36.99 प्रतिशत, लालगंज में 28.40 प्रतिशत, बस्‍ती में 40.07 प्रतिशत, डुमरियागंज में 37.64 प्रतिशत, जौनपुर में 37 प्रतिशत, श्रावस्‍ती में 36.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …