गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड आठ निवासिनी शबाना खातून (18) शनिवार की अपराह्न खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीकेज के चलते लगी आग से झुलस गई। परिजन उसे सैदपुर सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि वार्ड आठ निवासी नेसार अहमद की 18 वर्षीया पुत्री शबाना खातून करीब तीन बजे रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दरम्यान सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते लगी आग की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे सैदपुर सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेलरिंग का काम करके जीविकोपार्जन करने वाले नेसार की तीन पुत्रियों में शबाना खातून सबसे छोटी थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद उसकी बड़ी बहन अफसाना खातून और रेहाना खातून के साथ ही मां अनीस फात्मा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाने के उप निरीक्षक रूपचन्द्र ने सैदपुर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।