Breaking News

गाजीपुर: जी.डी.सी.ए. ने किया युवा मतदाताओं को जागरूक

गाजीपुर। लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद के खिलाडियों व आम जनमानस में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्याका अखौरी के आह्वान से अभिभूत हो आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक बुलाई गयी | बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जनपद सहित गाजीपुर मंडल में शामिल अन्य जनपदों के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाडियों से अपील की कि लोकसभा आम चुनाव में सक्रियतापूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने मताधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदान दिवस पर अपना वोट अवश्य डालें| साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने माता-पिता व अन्य परिजनों से भी वोट डालने के प्रेरित करें| उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जनपद की जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस पुनीत अभियान में उनकी संस्था भी पूरा सहयोग करेगी| जिलाधिकारी के पूर्व आह्वान मतदान करने वाले मतदाताओं को मिल रही छूट के तहत शहर में एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में जहाँ एक तरफ सिनेमा टिकट पर 25 % की छूट मिल रही है वहीं दूसरी तरफ उनकी संस्था मतदान करने के उपरांत बूथों पर बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खींचकर दिखाने वाले सम्मानित मतदाताओं का स्वागत एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में प्रवेश के समय वेलकम ड्रिंक (कोक/पेप्सी) के साथ किया जाएगा | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लोकतांत्रित देश में प्रत्येक मत मूल्यवान होता है जो उक्त देश के भविष्य का निर्धारण करने में अहम् भूमिका निभाता है| जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से भिन्न-भिन्न योजनाओं के तहत सिनेमाघरों तथा सैलून / पार्लर में छूट का एलान किया गया है| उनकी इन्हीं योजनाओं से प्रभावित होकर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बिना किसी जोर-दबाव से स्वेच्छा पूर्वक इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने का निर्णय लिया है| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए वोट डालने का यह पहला अवसर होगा| उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि सभी योग्य मतदाता समय से मतदान केंद्र पर पहुँच कर अपना वोट डालें|  रंजन सिंह ने बताया कि चिह्नित मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट के साथ-साथ प्रचंड गर्मी से बचने के लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से निःशुल्क पेय जल की व्यवस्था भी की गयी है| बैठक में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त बरुन कुमार अग्रवाल, संजय राय,अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, मो० आरिफ, मकबूल गौहरी, नरेन्द्र कुमार, पारस यादव, वैभव सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, सकील सहित बड़ी सख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे|

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …