Breaking News

गाजीपुर: गृहमंत्री अमित शाह के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब

गाजीपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड-शो में बुद्धवार को गाजीपुर नगर में जनसैलाब उमड़ा। रोड शो में भारी संख्‍या में लोगो ने भाग लिया। सभी लोग भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद, मोदी-अमित शाह जिंदाबाद का नारा लगा रहें थे। करीब सवा छह बजे शाम को अमित शाह मिश्रबाजार तिराहा पहुंचे और पं. दीनदयाल उपाध्‍याय के प्रतिमा पर माल्‍यापर्ण किया, इसके बाद रथ पर सवार होकर मिश्रबाजार से रोड शो का शुभारंभ किया। अमित शाह का रोड शो मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, प्रकाश टाकीज होते हुए चीतनाथ पहुंचा। रथ पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रत्‍याशी पारसनाथ राय और युवा नेता अभिनव सिन्‍हा मौजूद रहें। अमित शाह ने कहा इस बार 400 पार। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्‍य डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्‍ता, अजय कुशवाहा, आरपी कुशवाहा आदि बड़ी तादात भाजपा नेता रोड शो में मौजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …