गाजीपुर। 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रथम हिंदी भाषा में उदन्त मार्तण्ड साप्ताहिक अखबार की शुरुआत किया था। ग्रामीण पत्रकार संगठन के तत्वाधान में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी देवकली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा वर्तमान माहौल में पत्रकारिता का कार्य करना एक कठिन चुनौती है। तटस्थ और निष्पक्ष पत्रकारिता ही समाज को नयी दिशा दे सकता है। समाज के दबे, कुचले, उपेक्षित लोगों की आवाज शासन तक तथा शासन की आवाज आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पत्रकार बीच में सेतु का काम करता है। युवा पत्रकार आकाश वर्नवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में समाचार संकलन करने वाला पत्रकार जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करता है, उसे न तो समाज से न तो शासन से संरक्षण मिलता है फिर भी विषम परिस्थितियों में अपने नैतिक दायित्व की पूर्ति करता है। सतीशचन्द्र जायसवाल ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है परन्तु शासन द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है उपेक्षित है। अशोक कुशवाहा ने कहा पीत पत्रकारिता के चलते पत्रकारिता में काफी गिरावट आया है जो पत्रकार के नाम पर बदनाम कर रहे हैं ऐसे लोगो को अलग थलग करने के लिए प्रयास करना चाहिए। सुख दुःख में मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लें। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मॊर्य,योगेन्द्र यादव,रमेश मॊर्य,दिनेश मॊर्य,प्रमोद मॊर्य,रामप्रसाद मॊर्य ,करनराज,विरेन्द्र कुमार मॊर्य,हरिशचन्द्र मॊर्य,धनंजय यादव,आशुतोष पाण्डेय,मो० शाहिद,आलोक कुमार सिंह आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।