Breaking News

गाजीपुर: 6 जून से शुरु होगा अंडर 16 क्रिकेट का ट्रायल मैच

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि विगत दिनों सम्पन्न हुए ट्रायल परिक्षण के उपरांत गाजीपुर मंडल के अंतर्गत शामिल पांच जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ तथा देवरिया के अंडर 16 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच आगामी 06 जून से कराया जायेगा जो कि 10 जून 2024 तक चलेगा| प्रस्तावित कार्यक्रम से अनुसार अंडर 16 वर्ग में दिनांक 06 जून को देवरिया बनाम गाजीपुर, 07 जून को देवरिया बनाम मऊ, दिनांक 08 जून को मऊ बनाम आजमगढ़, दिनांक 09 जून को बलिया बनाम आजमगढ़ तथा 10 जून को बलिया बनाम गाजीपुर का ट्रायल मैच खेला जायेगा| इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति मिल गयी है| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि देवरिया के लिए यह पहला अवसर है जब जनपद देवरिया के अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाड़ी गाजीपुर मंडल में शामिल होकर अपना ट्रायल देंगे|  वर्तमान में अब गाजीपुर मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जनपद के अतिरिक्त बलिया, मऊ. आजमगढ़ तथा देवरिया जनपद शामिल हैं| उन्होंने चयनित सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाडियों के पास अभ्यास के लिया पर्याप्त समय हैं एवं सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी पूरी रखें| अंडर 16 के अंतर जनपदीय ट्रायल मैच से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं| उन्होंने सभी जिलों की टीमों को निर्देशित किया कि सभी टीमें नियत तिथि को प्रातः 06:00 बजे से पहले मैदान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि प्रचंड गर्मी में मैच यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जा सके| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि दूर-दराज़ से अंडर 16 वर्ग के अंतर जनपदीय ट्रायल मैच में भाग ले रही टीम निर्धारित मैच से एक दिन पूर्व ही आगमन कर लें| उनके ठहरने की व्यवस्था कर दी गयी है जिससे कि मौसम की प्रचंड गर्मी को देखते हुए मैच निर्धारित समय ठीक प्रातः 06:00 बजे आरम्भ किया जा सके|

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …