Breaking News

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: 11 बजे तक 27.49 प्रतिशत हुआ मतदान, बड़ी हस्तियों ने किया वोट

गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव के शनिवार की सुबह प्रात: सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हो गया। मतदाता लाइन में लगकर सुबह से मतदान कर रहे हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी आरटीआई भवन के मतदान केंद्र में सुबह मतदान किया और सेल्‍फी भी लीं। जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने अपने पैतृक गांव मोहनपुरा में मतदान किया। बीजेपी प्रत्‍याशी पारसनाथ राय ने अपने पैतृक गांव सिखड़ी बूथ पर मतदान किया। रोटरी क्‍लब के संजीव सिंह बंटी उनकी पत्‍नी इनरव्‍हील क्‍लब की अध्‍यक्ष विनीता सिंह ने सपरिवार मतदान किया। राज्‍यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने राजकीय बालि‍का इंटर कालेज जमानियां में मतदान किया। सांसद अफजाल अंसारी ने अपने बूथ पर मतदान किया। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 27.49 प्रतिशत मतदान हुआ। जखनियां में 27.97 प्रतिशत, सैदपुर में 27.92 प्रतिशत, गाजीपुर सदर में 27.34 प्रतिशत, जंगीपुर में 27.72 प्रतिशत, जमानियां में 26.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: नाई समाज का कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वाधान में जिले का संगठन विस्तार, चंद्रशेखर ठाकुर बने नए जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। बंशीबाजार गाज़ीपुर नाई समाज का कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वाधान में जिले का संगठन …