लखनऊ। यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमे महराजगंज में 1 बजे तक हुआ 42.29% मतदान, गोरखपुर में 1 बजे तक हुआ 37.39% मतदान, कुशीनगर में 1 बजे तक हुआ 40.22% मतदान, देवरिया में 1 बजे तक हुआ 39.44% मतदान, बांसगांव में 1 बजे तक हुआ 37.74% मतदान, घोसी में 1 बजे तक हुआ 38.30% मतदान, सलेमपुर में 1 बजे तक हुआ 37.49% मतदान, बलिया में 1 बजे तक हुआ 38.04% मतदान, गाजीपुर में 1 बजे तक हुआ 38.75% मतदान, चंदौली में 1 बजे तक हुआ 42.17% मतदान, वाराणसी में 1 बजे तक हुआ 39.25% मतदान, मिर्जापुर में 1 बजे तक हुआ 41.55% मतदान, राबर्ट्सगंज में 1 बजे तक हुआ 38.44% मतदान हुआ। बलिया लोकसभा में सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के प्रबंध निदेशक डा. सानंद सिंह, सीएमडी डा. आनंद सिह अपनी माता सावित्री सिंह और अपनी धर्मपत्नियों के साथ अपने पैतृक बूथ पर मतदान किया।