Breaking News

गाजीपुर लोकसभा चुनाव: दोपहर 3 बजे तक 46.05 प्रतिशत हुआ मतदान, आईएएस अधिकारी अजय शंकर सिंह ने पैतृक गांव में किया मतदान

गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कुल 46.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जखनियां में 46.38 प्रतिशत, सैदपुर में 47.04 प्रतिशत, गाजीपुर सदर में 47.06 प्रतिशत, जंगीपुर में 46.46 प्रतिशत, जमानियां में 43.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। डा. अजय शंकर सिंह आईएएस मुख्‍य लेखा नियंत्रक सूचना प्रसारण मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने दिल्‍ली से अपने पैतृक गांव मरदह के तेजपुरा में आकर बूथ पर मतदान किया और कहा कि भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए सभी लोग मतदान करें। गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी प्राचार्या सुधा त्रिपाठी, प्रबंधक शिवम त्रिपाठी अपनी धर्मपत्‍नी के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। कृष्‍ण सुदामा ग्रुप आफ इंस्‍टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक डा. विजय यादव ने अपनी धर्मपत्‍नी के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. आनंद सिंह अपनी धर्म पत्‍नी व पुत्र भाजपा नेता आदित्‍य सिंह के साथ मतदान किया। लालसा ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन ईं. अजय यादव ने अपने शुभचिंतकों के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। अजय यादव ने कहा कि हम सभी के हाथों में अविश्वसनीय शक्ति है। मतदान करना सिर्फ़ अधिकार नहीं है; यह एक ज़िम्मेदारी और विशेषाधिकार है। हर वोट एक आवाज़ है जो हमारे समुदाय, हमारे राज्य और हमारे राष्ट्र के भविष्य को आकार देती है। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष अजय सिंह अपनी धर्मपत्‍नी सुधा सिंह के साथ मतदान किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …