Breaking News

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

गाजीपुर। जिले के सादात थाना क्षेत्र के सरदरपुर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वह सोमवार की सुबह अपने कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाई गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतका के मायके निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। सादात थाना क्षेत्र के सदरपुर निवासी विमला देवी (40) का पति सुनील कुमार कुरुक्षेत्र हरियाणा में नौकरी करता है। वह वहां पति के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले ही अपने ससुराल आई थी और छोटे बच्चों के साथ रहती थी। सोमवार की सुबह विमला का शव घर के कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाया गया। उसके गले पर निशान बना है। जांच में यह पता चला कि मृतका का मायका ग्राम सहेडी थाना नंदगंज में है। नंदगंज का निवासी एक व्यक्ति मृतका के घर आया था। उसे ग्रामीणों ने देखा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Image 1 Image 2

Check Also

यूपी में आरएसएस के कई वरिष्ठ प्रचारकों का हुआ स्थानांतरण

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में …